"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री...
मनोरंजन

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की 100 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री…

RARKPK बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भारतीय बाजार में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी करण जौहर निर्मित-निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म के साथ करण जौहर ने सात वर्षो के बाद निर्देशन के क्षेत्र में वापसी की है।

 

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले सप्ताह के दौरान 73 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बज बना हुआ है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है ।

 

Read more दिल्ली के AIIMS में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 8 गाड़ियां…

 

 

 

RARKPK‘गली बॉय’ के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है। दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू रही है। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Related Articles

Back to top button