रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News:माह जुलाई में रायगढ़ पुलिस ने 103 फरार स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 17 नये बदमाशों को लाया गया गुंडा बदमाशों की सूची में

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के सतत मॉनिटरिंग पर जिले में गुंडा बदमाश, आदतन आरोपियों तथा झगड़ा, मारपीट, शांति भंग करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है । बीते जुलाई माह में रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत आदतन बदमाशों की वर्तमान गतिविधियों को देखेत हुये *17 नये बदमाशों के नाम गुण्डा बदमाशों की सूची में* लाया गया । वहीं अपराधिक घटनाओं से दरकिनार रहने वाले पुराने 3 बदमाशों के नाम गुंडा सूची से हटाया भी गया है ।

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा लंबित मामलों में फरार चल रहे आरोपियों एवं जिले के फरार वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी के निर्देशों पर अभियान चलाकर *इस माह 103 फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश* किया गया है जिनमें कई वारंटी लंबे समय से फरार थे । ऐसे भी वारंटियों को पकड़ा गया है जो करीब 13 साल से भी पुराने मामलों में वांछित थे ।

इसी प्रकार माह जुलाई में झगड़ा विवाद में लिप्त *188 व्यक्तियों पर 151 सीआरपीसी की कार्यवाही* कर जेल भेजा गया है । वहीं थानों को प्राप्त होने वाले शिकायती आवेदन, गांव के पानी निस्तारी, जमीन विवाद, सामान्य झगड़े आदि पर शांति व्यवस्था बनाये रखने *1868 प्रकरण प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तैयार कर 2372 व्यक्तियों पर प्रतिबंधक कार्यवाही* किया गया है जिनमें *चिन्हांकित 609 व्यक्तियों को बंधपत्र (Bind Over) कराया गया* है जिससे वे आगे शांति भंग करते पाये जाते हैं तो उन पर आगे न्यायालयीन कार्यवाही की जा सके ।

Read more: Raigarh News: रोजगार मेले से स्थानीय युवाओं को मिल रहा रोजगार, 4 माह में 1150 से अधिक को मिला जॉब ऑफर

Raigarh News अवैध शराब, जुआ सट्टा पर इस माह भी जिला पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रही । माह जुलाई में विभिन्न थानाक्षेत्र अंतगर्त *244 अवैध शराब के प्रकरणों में 896 लीटर देशी/विदेशी शराब की जब्ती* की गई है जिनका अनुमानित कीमत ₹1,57,135 है । जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुंश की दिशा में लगातार वाहन चालकों के ब्रेश एनालाइजर से जांच एवं कार्यवाही की जा रही है विदित हो कि इस माह *मोटर व्हीकल एक्ट के तहत रिकार्ड 8115 व्यक्तियों पर विभिन्न मोटर व्हीकल एक्ट* की धारा में कार्यवाही कर *28,24,200 रुपये का समन शुल्क* वाहन चालकों से वसूल कर राजस्व खाते में जमा कराया गया है, आगामी चुनाव को देखते हुये आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा ।

Related Articles

Back to top button