मनोरंजन

6 साल बाद TMKOC में वापसी करेंगी ‘दयाबेन’, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा…

TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन की वापसी का उनके फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दयाबेन यानी कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी कर सकती हैं. लेकिन अब इन खबरों पर शो के मेकर्स ने मुहर लगा दी है. असित मोदी ने दयाबेन की वापसी को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है. ये ऐलान असित मोदी ने शो के 15 साल पूरे होने पर किया.

 

6 साल से फैंस कर रहे इंतजार

दयाबेन (Disha Vakani) का फैंस बीते 6 सालों से शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. दयाबेन 6 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तब से अभी तक शो में वापस नहीं लौटीं. इस दौरान शो में दयाबेन की वापसी की खबरें लगातार आती रहीं और हर बार फैंस के हाथ निराशा लगी. लेकिन इस बार इन खबरों को जोर असित मोदी के बयान से मिला है.

 

दयाबेन का आना कंफर्म

TMKOCदिशा वकानी ने दयाबेन (Dayaben) के किरदार में ऐसी जान फूंकी कि फैंस उनके रोल को आज भी याद करते हैं. यहां तक कि उनके लौटने का इंतजार भी कर रहे हैं. इसे लेकर शो की 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने दयाबेन की वापसी पर ऐसी बात कह दी फैंस खुशी से झूम उठे. असित मोदी ने कहा- ’15 साल के इस सफर के लिए सभी को शुक्रिया. एक कलाकार जिसे हम सभी कभी नहीं भूल सकते वो हैं दयाबेन यानी कि दिशा वकानी. फैंस का खूब मनोरंजन किया है. फैंस उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही शो में वापस लौटेंगी

 

Read More सावन अधिक पूर्णिमा पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व…

 

 

Related Articles

Back to top button