रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल की आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई

Raigarh News
Raigarh News

1. कायम प्रकरण – 01

2. जप्ती
मदिरा – *10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब*
वाहन – *एक लाल रंग की स्कूटी Tvs pep + no cg 13 M8754*
3. गिरफ्तार आरोपी – 01
4. गैर जमानती प्रकरण – 01

Raigarh News माननीय कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर
आज *दिनांक 30/07/2023* को आबकारी अपराध नियंत्रण गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर *केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक* के पास *एक लाल रंग की स्कूटी Tvs pep + no cg 13 M8754* में अवैध रूप से महुआ मदिरा परिवहन करते *कौशल टंडन पिता केदार टंडन उम्र 34 वर्ष सा. ढिमरापुर थाना कोतवाली* को *10 लीटर महुआ मदिरा* का परिवहन करते आबकारी अधिनियम की धारा *34(1) (क) 34(2) 59(क)* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया कर प्रकरण विवेचना में लिया गया.

Read more: मात्र 500 फॉलोअर्स से कमा सकते है पैसे, Twitter X से होगी बंपर कमाई

Raigarh News उक्त कार्रवाई में आबकारी आरक्षक प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर और वाहन‌ चालक संजय महंत का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Back to top button