देश

आतंकियों ने सेना के जवान को अगवा किया: सर्च ऑपरेशन शुरू…

Army Jawan missing जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से एक आर्मी जवान के अपहरण की जानकारी सामने आई है. वह ईद के त्योहार पर छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. शाम के समय सेना का जवान घर से कुछ सामान खरीदने निकला था, जिसके बाद से ही वह लापता है. जवान की किडनैपिंग के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

 

आर्मी के जिस जवान का अपहरण किया गया है, उसका नाम जावेद अहमद वानी (25) है. वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है. इस समय उसकी पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में थी. लेकिन ईद के त्योहार पर वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. ईद के बाद से वह अपने घर पर ही था.

 

Read more अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 गाड़ियां,…

 

 

 

Army Jawan missingबीती रात करीब 8 बजे वह अपने घर से खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम (Chawalgam) के लिए निकला था, जिसके बाद से वह लापता है. वह अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर घर से निकला था. देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की.

Related Articles

Back to top button