ISRO का PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च…

ISRO launch PSLV C56 इसरो ने 7 सैटेलाइट को ले जाने वाला PSLV-C56 रॉकेट लॉन्च किया. बता दें कि डीएस-एसएआर के साथ ही न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के छह स्वदेशी उपग्रहों को भी उनकी कक्षा में भेजा जा रहा है। इसमें 23 किलोग्राम का वेलोक्स-एएम सूक्ष्म उपग्रह, एआरसीएडीई प्रायोगिक उपग्रह, स्कूब-2, 3यू नैनोसैटेलाइट, गैलासिया-2, ओआरबी-12 स्ट्राइडर शामिल हैं। इसरो ने बताया कि उपग्रहों को निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित करने के लिए यह पीएसएलवी रॉकेट की 58वीं उड़ान है। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की वाणिज्यिक शाखा है और उपग्रहों को सिंगापुर में ग्राहकों की सेवा के लिए लॉन्च किया जा रहा है।
Read more ITR भरने वालों के लिए नया अपडेट…!
ISRO launch PSLV C5644.4 मीटर लंबा चार चरण वाला वाहन पीएसएलवी-सी56, 228 टन भार के साथ शार रेंज से प्रथम लॉन्च पैड से उड़ान भरी है। इसरो ने बताया कि पीएसएलवी-सी55/टीलियोस-2 के अप्रैल में हुए सफल प्रक्षेपण के बाद मिशन को अंजाम दिया जा रहा है। इस मिशन से सिंगापुर के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी



