उर्फी ने पहनी ऐसी अतरंगी ड्रेस, यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल….

Urfi Javed Weird Outfits: उर्फी जावेद कमाल हैं और हर बार कमाल ही कर जाती हैं. हर तरह की चीजों से आउटफिट बना चुकीं उर्फी ने इस बार जड़, झाड़ियों और पत्तियों से ड्रेस बना ली है और सोशल मीडिया पर छा गई हैं. उर्फी का नया लुक खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो वाकई जड़, घास, पत्तियों से बनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. लेकिन ये आइडिया उर्फी का नहीं है बल्कि किसी और ने उनके लिए ये अतरंगी आउटफिट बनाया है.
उर्फी ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने नील रनौत के साथ मिलकर ये ड्रेस बनाई है. जो बिना कोई पैसा खर्च किए ही ऐसे आउटफिट्स बनाते हैं. उनका काम देखकर ही मशहूर डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने उन्हें अप्रोच किया और आज वो उन्हीं के लिए काम कर रहे हैं. वहीं उर्फी के लिए उन्होंने क्या और कैसे बनाया वो भी आपको दिखा देते हैं. जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे.
आपने कंद-मूल से ड्रेस बनाने वाले इस डिजाइनर और इसे पहनने वाली उर्फी को हमारा सलाम. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुई तो इस पर जमकर कमेंट लोगों ने किए हैं. कोई उर्फी को पागल कह रहा है तो कोई उन्हें लाल रंग के बालों को हरा कर लेने की सलाह दे रहा है.
जब उर्फी ने पहनी थी पेड़ की छाल
वैसे इससे पहले भी उर्फी कुछ अतरंगी पहनकर कमाल कर चुकी हैं. कुछ समय पहले ही उर्फी की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमे वो पेड़ की छाल ओढ़े नजर आई थीं. ऐसा अंदाज देखकर भी हर कोई हैरान हो गया था.
Read more iPhone 15 सीरीज के पहले कीमत हो गई लीक, जानिए कितनी है प्राइस..
हरे गाउन में दिखीं उर्फी
Urfi Javed Weird Outfits: उर्फी जावेद को आज एक रेस्टोरेंट के बाहर भी स्पॉट किया गया जहां भी उनका डिफरेंट लुक वायरल हो रहा है. ग्रीन कलर के थाई स्लीट गाउन को पहन उर्फी काफी बोल्ड अंदाज में पहुंची थीं.



