देश

शव लेकर जा रहे एम्बुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत…

Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादस में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि एंबुलेंस की तस्वीरें देखकर ही रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उन्नाव और बस्ती (Basti) में हुए सड़क हादसों पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं.

दरअसल, हॉस्पिटल से एम्बुलेंस से शव लेकर घर लौट रहे परिवार पर उन्नाव में रफ्तार का कहर टूट पड़ा है. उन्नाव के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एम्बुलेंस और अज्ञात वाहन की आपस में टक्कर हुई. दोनों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए. हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा एंबुलेंस की तस्वीरों से ही लगाया जा सकता है

सीएम योगी ने जताया दुख
कानपुर से मौरावां जाते वक्त पुरवा थाना क्षेत्र के तुसरौर गांव के सामने ये भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है. सीएमओ द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव व बस्ती में हुए सड़क हादसों में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.”

 

Read more 500 रुपए के नोट पर RBI ने जारी किया स्टेटमेंट…..

 

 

 

Unnao Road Accidentएंबुलेंस में पति का शव लेकर पत्नी बैठी हुई थी. मां के साथ तीन बेटियां भी बैठी हुई थीं. लेकिन इस सड़क हादसे में मां और तीन बेटियों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुरवा सीओ और भारी संख्य में पुलिस बल पहुंचे. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस से शव को लेकर परिजन कानपुर से मौरावां जा रहे थे.

Related Articles

Back to top button