रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रोजगार मूलक लोन प्रकरण का प्राथमिकता से करें निराकरण-सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News रायगढ़, 27 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने रीपा के लोन प्रकरण के संबंध में बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। सीईओ श्री यादव ने जिले में स्थापित रीपा वार हितग्राहियों के लंबित लोन प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी रोजगार मूलक गतिविधियां संचालित करने हितग्राहियों का लोन प्रकरण बनाया गया हैं। जिससे ग्रामीण अंचल में रोजगार गतिविधियों का विस्तार होगा एवं अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। अत: ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करें।
इस दौरान उन्होंने पीएमईजीपी से संबंधित लोन प्रकरणों का हितग्राहीवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को योजना के संबंध में जानकारी देकर लाभान्वित करें। इस दौरान उन्होंने फ्लाई ब्रिक्स, स्टूडियो, मशरूम यूनिट जैसे विभिन्न लंबित लोन प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अंत्यावसायी विभाग के लोन प्रकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारी से विभागीय टारगेट एवं बैंको में भेजे लोन प्रकरण की जानकारी लेते हुए बैंकों को निर्देशित किया कि विभाग द्वारा छोटे व्यवसाय हेतु लोन प्रकरण प्रेषित किया जाता हैं। जो जरूरतमंद लोगों के होते हैं, जिनका उद्देश्य बेहतर जीवन यापन हेतु स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना होता हैं, ऐसे प्रकरणों को संवेदनशीलता पूर्वक निराकरण करना चाहिए।

Read more:;थाना प्रभारी के चेंबर में घुसकर SI ने मार दी गोली

सीईओ जिला पंचायत श्री यादव ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि प्रत्येक लोन प्रकरणों का हितग्राहीवार जानकारी रखें। बैंकों द्वारा बताया गया कि कई लोन प्रकरण में हितग्राहियों द्वारा लोन लेने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया जा रहा है। जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री यादव ने कहा कि हितग्राहियों द्वारा ऋण अस्वीकृति का स्पष्ट कारण के साथ आवेदन प्रस्तुत करें। इसके साथ ही बड़े लोन स्वीकृत नहीं होने पर छोटे लोन स्वीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों के सक्षमता अनुसार जो व्यवसायिक दृष्टि से कार्य करना चाहते है उन्हें बड़े लोन भी स्वीकृत किए जाए। जिससे उन क्षेत्रों में वृहद व्यवसाय प्रारंभ हो सके।
Raigarh News इस अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुख्य महा प्रबंधक श्री शिव कुमार राठौर, सहायक संचालक उद्यान डॉ.कमलेश दीवान, एपेक्स बैंक से श्री सुनील सोढ़ी, सहायक संचालक मछली पालन श्री एम.के.पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी श्री बाबू भाई श्रीवास एवं बैंको के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button