बिजनेस

PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों की लगी लॉटरी, आज खाते में आएंगे 2000 रुपये….

PM Kisan 14th Instalment: अगर आप पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Yojana) की 14वीं क‍िस्‍त का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं तो आज आपका इंतजार पूरा होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत करीब 8.5 करोड़ किसान लाभार्थियों को 14वीं किस्त के रूप में करीब 17,000 करोड़ रुपये जारी करेंगे. यह राशि राजस्थान के सीकर में आयोजि‍त एक कार्यक्रम में लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के जर‍िये ट्रांसफर की जाएगी. सरकार की तरफ से इस बार भूलेख सत्‍यापन के कारण क‍िस्‍त जारी करने में देरी हुई है.

 

अगर आपको 13वीं क‍िस्‍त का पैसा अभी तक नहीं म‍िला है और इस बार आपका वेर‍िफ‍िकेशन पूरा हो गया है तो इस बार आपको सरकार की तरफ 4000 रुपये म‍िलेंगे. आप भी पीएम क‍िसान की वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाकर बेन‍िफ‍िश‍ियरी ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यद‍ि ल‍िस्‍ट में आपका नाम है तो सरकार की तरफ से आपको 2000 रुपये का फायदा द‍िया जाएगा. यद‍ि आपका नाम ल‍िस्‍ट में नहीं है तो आपके खाते में क‍िस्‍त का पैसा नहीं आएगा.

 

Read more ‘गदर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज….!

 

 

फरवरी 2019 में शुरू हुई योजना
PM Kisan 14th Instalmentसरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह वित्तीय सहायता किसानों को उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में सहायता करेगी और उनके समग्र कल्याण में योगदान देगी. पीएम क‍िसान सम्मान निधि (PM-Kisan) को 24 फरवरी, 2019 को शुरू क‍िया गया था. योजना के तहत, डायरेक्‍ट बेन‍िफ‍िट ट्रांसफर (DBT) के जर‍िये देशभर के किसान परिवारों के बैंक खातों में हर साल तीन किस्तों में 6,000 रुपये दिये जाते हैं.

 

Related Articles

Back to top button