छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

छत्तीसगढ़ में आई फ्लू ने दी दस्तक, इस जिले में मिले 500 से ज्यादा मरीज..

Eye flu अधिक में बारिश के मौसम में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। सभी जिलों में आंख के संक्रमण से लोग परेशान है। दुर्ग जिले की बात करें तो यहां अस्पताल पहुंचने वाला हर चौथा मरीज कंजक्टिवाइटिस की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहा है। खासकर बच्चों में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। बिलासपुर जिले में बीते दो दिनों में 500 मरीज मिले हैं।

 

दुर्ग जिले में स्वास्थ्य विभाग प्रभावित इलाके में शिविर लगाकर जांच कर रहा है। दो दिन पहले खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर में शिविर लगाया गया था। जिसमें दो घंटे के भीतर ही कंजक्टिवाइटिस के 70 से अधिक मरीज पहुंच गए थे। इसमें बच्चों से लेकर, गर्भवती महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे। खुर्सीपार प्रभारी डॉ. सोनिका चौरसिया के मुताबिक अधिकतर मरीज आखों में अधिक लालिमा और दर्द की समस्या को लेकर पहुंचे थे।

 

Read moreआईएफएफएम में कार्तिक आर्यन को किया जाएगा सम्मानित..

 

 

Eye fluडॉ. संगीता भाटिया ने बताया कि जिला अस्पताल में हर दिन कंजक्टिवाइटिस के 10-12 मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इसमें स्कूली छात्रों की संख्या अधिक है। इसमें सबसे राहत की बात यह है कि यह बीमारी हल्की एंटीबायोटिक देने से ही कंट्रोल हो जा रही है।

Related Articles

Back to top button