देश

पति घर लौटा तो दोस्त के साथ हमबिस्तर मिली पत्नी, पति ने उठाया यह खौफनाक कदम…

Wife affair News घर में घुसते ही पति ने पत्नी को सहकर्मी के साथ देख लिया. गुस्से में घर में तोड़फोड़ की. उसने अपनी पत्नी को पीटा. इसे लेकर दोनों के खूब झगड़ा हुआ. यह पूरा नजारा क्वार्टर के पड़ोसियों ने देखा. बाद में ईएसआई कर्मचारी का क्षत-विक्षत शव पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वर के बाली गंगा घाट से बरामद किया गया. परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. घटना के बाद से पत्नी फरार है. पड़ोसियों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

कमरहाटी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम बिप्लब बोस है. परिवार का आरोप है कि अवैधसंबंधके कारण युवक की हत्या की गई है.

पड़ोसियों के अनुसार, कमरहाटी ईएसआई अस्पताल के कर्मचारी बिप्लब बोस ने 2011 में अपनी पत्नी चैताली बोस से शादी की थी. दंपत्ति कमरहाटी ईएसआई अस्पताल के आवास में रहते थे. कथित तौर पर चैताली का अस्पताल के एक रेजिडेंट के साथ विवाहेतर संबंध था

 

पत्नी के अवैध संबंध का हुआ खुलासा तो शुरू हो गया झगड़ा

बिप्लब को भी कुछ महीने पहले इस बात का पता चला था. इसके बाद से पति और पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया था. पड़ोसियों का कहना है कि पिछले गुरुवार को उसकी पत्नी से अनबन हो गई थी. फिर बिप्लब बोस गुरुवार दोपहर से लापता थे. नहीं मिलने पर कमरहाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

बिप्लब बोस का क्षत-विक्षत शव सोमवार को दक्षिणेश्वर बाली में गंगा घाट से बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बिप्लब के शरीर पर चोट के निशान हैं.

बिप्लब बोस के परिवार वालों का आरोप है कि उनकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध को पकड़ लिया था. बिप्लब बोस के परिवार ने पत्नी चैताली बोस के नाम पर कमरहाटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

दोषियों को सजा देने की मांग पर परिजनों ने किया प्रदर्शन

बिप्लब के परिजनों ने आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर कमरहाटी ईएसआई अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. घटना को लेकर ईएसआई अस्पताल परिसर में काफी तनाव उत्पन्न हो गया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर कमरहटी पुलिस स्टेशन की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया.

 

Read more आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज…

 

 

 

Wife affair Newsएक पड़ोसी ने कहा, ”चीखें सुनकर मैं घर में घुसा. मैंने देखा कि बिप्लब ने गुस्से में घर का सारा सामान तोड़-फोड़ कर रहा था. उसने बहुत कुछ सहा है. वह किसी से कुछ कह सकता था. यह सब उसकी पत्नी ने करवाया है.”

 

Related Articles

Back to top button