देश

8 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरे मासूम शिवम को मिली नई जिंदगी

Nalanda Borewell Rescue Operation: नालंदा जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में बोलवेल में गिरे करीब चार साल के बच्चे को लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है. अधिकारियों ने  बताया कि बचाए गए बच्चे का नाम शिवम कुमार है और वह वार्ड संख्या-17 के निवासी डोमन माझी का पुत्र है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर स्वयं घटनास्थल पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे। बोरवेल में लगभग 50 फुट की गहराई पर फंसे बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी.

40 फीट की गहराई में फंसा था शिवम

अधिकारियों ने बताया कि छह-सात जेसीबी की मदद से बोरवेल के बगल में खुदाई की गई. बचाव अभियान के दौरान बोरवेल में फंसे बच्चे को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई और उस पर सीसीटीवी के जरिए नजर रखी गई. इससे पहले एनडीआरएफ के सहायक कमांडर जयप्रकाश प्रसाद ने बताया कि बचाव कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बोलवेर से निकालकर अस्पताल ले जाया गया. रेस्क्यू में लगे अधिकारियों ने बताया कि अच्छी बात यह रही कि आसपास की जमीन सख्त रही और बच्चा 40 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था.

Read more: दीपक बैज बनाए गए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव समिति के चेयरमैन

इलाके में खुशी का माहौल

Nalanda Borewell Rescue Operation शिवम को सुरक्षित निकाले जाने के बाद पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सबकी सांस अटकी रही. सभी लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे थे कि किसी भी तरह ऑपरेशन कामयाब हो जाए। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने काफी सूझबूझ से काम किया और उसका नतीजा सबके सामने है।

Related Articles

Back to top button