सीमा हैदर का खुला राज…! इस शख्स की मदद से पाकिस्तान से आई भारत

Seema Haider’s secret came to the fore : नई दिल्ली: पाकिस्तान से भागकर चार बच्चों के दूसरी तरफ सीमा भारत में ही रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। सीमा हैदर का कहना हैं कि भले ही मौत आ जाएं लेकिन वह अब पाकिस्तान कभी नहीं लौटेगी। वह सचिन से प्यार करती हैं और जाँच एजेंसिया उसे जहाँ भी रखना चाहे वह रहने के लिए तैयार हैं। सीमा हैदर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
यूपी एटीएस की पूछताछ के 3 दिन बाद सीमा हैदर ने एक पाकिस्तानी शख्स का नाम बताया है जिसने भारत आने में सीमा हैदर की मदद की। सीमा हैदर ने उसका नाम फाहद सयैद अब्बासी बताया है। जिसने नेपाल तक की बस टिकट बुक करवाने में सीमा की मदद की थी। फाहद पाकिस्तान में एक ट्रैवल एजेंट हैं। जिसके बाद यूपी एटीएस द्वारा सीमा हैदर की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। पिछले तीन दिनों से सीमा से पूछताछ की गई। सीमा के साथ-साथ सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल से भी पूछताछ की गई है।
Read more: युवाओं से भेंट-मुलाकात में CM भूपेश की बड़ी घोषणा
यूपी एटीएस की ओर से पिछले तीन दिनों से लगातार सीमा हैदर से पूछताछ की गई। सीमा हैदर ने पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने की गुजारिश की है। तो वहीं राष्ट्रपति के नाम चिट्ठी लिखकर अपील की है कि मैं भारत से नहीं जाना चाहती हूं, चाहे सरकार मुझे जेल में डाल दे, मैं जेल में रह लूंगी लेकिन अपने पति सचिन को छोड़कर नहीं जाउंगी। बता दें कि पूछताछ के बाद भी पुलिस सीमा हैदर पर शक की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान में सीमा हैदर की मदद करने वाले शख्स का नाम भी सामने आ गया है।
Seema Haider’s secret came to the fore बता दें कि जब सीमा हैदर भारत आई थी तो उसके पास से 6 पासपोर्ट मिले थे। पासपोर्ट को लेकन सीमा ने बताया कि 6 में से 4 पासपोर्ट उसके बच्चों के थे। दो पासपोर्ट मेरे हैं। इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था। जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है।



