Raigarh News: लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर, आरोपी अपने दो साथियों के साथ ढिमरापुर चौक पर किया था लूटपाट


Raigarh News *रायगढ़* । कल रात्रि कोतवाली पुलिस ने रामभांठा में छापेमारी कर लूट के फरार आरोपी गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी गगनदीप सिंह अपने दो दोस्तों के साथ 19 जुलाई को ढिमरापुर चौंक पर युवक से मोटर सायकल, पर्स, घड़ी की लूटपाट किया था । आरोपी के दोनों साथी फरार हैं ।
Read more: Raigarh News: एसएसपी सदानंद कुमार से भेंट कर पर्वतारोही याशी जैन व्यक्त की रायगढ़ पुलिस का आभार
Raigarh News घटना को लेकर कल 21 जुलाई को ग्राम कोतरलिया, चक्रधरनगर के विनय बेहरा (19 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19/07/2023 को अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस स्पोर्ट क्रमांक सीजी 13 एयू 6207 में अपने मामा लक्ष्मी प्रसाद बेहरा निवासी विकास नगर कोतरारोड़ के घर घुमने आया था । उसी शाम करीब 07:30 बजे अपनी मामा की लड़की के साथ ढिमरापुर चौक गया था । जहां तीन लड़के (गगनदीप सिंह और उसके 02 दोस्त) झगड़ा विवाद धक्का मुक्की हाथापाई कर विनय के मोटर सायकल, मोबाइल रेडमी-8, पहने घड़ी, पाकिट में रखे पर्स को डरा धमका कर लूटकर भाग गये । विनय ने आसपास के दुकानदारों से तीनों लड़कों के बारे में पूछताछ किया तो वे गगनदीप सिंह निवासी रामभांठा रायगढ़, सैफू उर्फ जैकी खान निवासी ढिमरापुर पुराना बस्ती रायगढ़, साहिल एक्का निवासी जवाहर नगर रायगढ़ का होना पता चला । थाना कोतवाली में तीनों आरोपियों के विरूद्ध लूट का अपराध कायम कर थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रेके नेतृत्व में आरोपियों के सकुनत पर छापेमारी किया गया जिसमें *आरोपी गगनदीप सिंह पिता तरणजीत 19 साल निवासी रामभांठा रायगढ़* को गिरफ्तार किया गया जिससे लूट किया गया मोटर सायकल, पर्स, घड़ी और नकद 350 रूपये बरामद हुआ है । आरोपी के दोनों साथी आरोपी साहिल एक्का, सैफू उर्फ जैकी खान फरार हैं । लूट करने वाले तीनों लड़कों को लोगों से जबरन झगड़ा, विवाद करने का आदी बताया जा रहा है । कोतवाली पुलिस फरार दोनों आरोपी साहिल एक्का, सैफू उर्फ जैकी खान की सरगर्मी से तलाश कर रही है । आरोपी गगनदीप सिंह को आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, जगन्नाथ साहू की अहम भूमिका रही है ।



