छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

भूपेश सरकार और टाटा टेक्नोलॉजीस ने मिलाया हाथ, 10 हजार युवाओं को लेकर है बड़ा लक्ष्य..

CG Gov and TATA Technologies MOU रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में 22 जुलाई को विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच एमओयू निष्पादित होगा।

Read more: सावधान! Google पर भूलकर भी सर्च न करें कस्टमर केयर का नंबर

CG Gov and TATA Technologies MOU गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस के साथ होने जा रहे एमओयू के तहत राज्य के 36 आईटीआई में युवाओं को 6 नई ट्रेडों में तथा 23 शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजीस द्वारा राज्य के चयनित आईटीआई में अत्याधुनिक तकनीकी वर्कशॉप की स्थापना, प्रशिक्षकों की व्यवस्था आदि की जाएगी। इसके अलावा राज्य के युवाओं को प्लेसमेंट देने में टाटा और उनकी सहयोगी कंपनी सहयोग करेगी। इस परियोजना से प्रति वर्ष 10 हजार से अधिक युवाओं को नये जमाने के अनुरूप तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button