केंद्र सरकार केवल 70 रुपए बेचेगी टमाटर, सिर्फ इन जगहों पर मिलेगा सस्ता टमाटर…

Tomato Price देश में महंगाई से आम से लेकर खास लोगों का बजट बिगड़ गया है. भिंडी, लौकी, करैला, धनिया, हरी मिर्च और शिमला मिर्च सहित सभी तरह की हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा टमाटर की कीमत में आग लगी हुई है. महंगाई का आलम यह है कि टमाटर का रेट 250 रुपये किलो से भी ऊपर पहुंच गया है. दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमत 200 रुपये से 250 रुपये किलो हो गई है. वहीं, चंडीगढ़ में लोगों को एक किलो टमाटर के लिए 300 रुपये से भी अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. यहां पर टमाटर 350 रुपये किलो बिक रहा है.
हालांकि, महंगाई पर ब्रेक लगाने के लिए केंद्र सरकार के साथ- साथ राज्य सरकारें भी पूरी कोशिश कर रही हैं. लेकिन कीमतों गिरावट आने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ऐसे में केंद्र सरकार की एजेंसी नाफेड ने खुद ही दिल्ली, नोएडा और लखनऊ सहित देश की कई शहरों में 80 रुपये किलो टमाटर बेचा शुरू कर दिया. लेकिन अब लोग 80 रुपये किलो से भी कम रेट पर सरकारी स्टॉल से टमाटर खरीद पाएंगे. नाफेड ने ऐलान किया है कि वह 20 जुलाई से 70 रुपये किलो की दर से टमाटर बेचेगा, ताकि महंगाई पर लगाम लगाया जा सके.
Read more बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; SI, ASI सहित 34 पुलिसकर्मियों का तबादला…
टमाटर की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगेगा
Tomato Priceजानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला टमाटर की कीमतों में आ रही गिरावट के ट्रेंड को देखते हुए लिया है. गुरुवार से देश के विभिन्न शहरों में नाफेड 70 रुपये किलो टमाटर बेचेगा. खास बात यह है कि सस्ता दर पर टमाटर बेचने के लिए केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से टमाटर की खरीदारी करेगा. सरकार का मानना है कि ऐसा करने से उत्तर भारत के राज्यों में टमाटर की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगेगा.



