देश

रायगढ़ में भूस्खलन से 5 की मौत, 120 लोगों के दबे होने की आशंका…

Khalapur Landslide महाराष्ट्र के रायगड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की बड़ी घटना सामने आई है. देर रात हुए बड़े हादसे में 30 से ज्यादा परिवार के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसा खालापुर इलाके में हुआ है, जहां आदिवासियों का गांव इरशालवाड़ी स्थित है. गांव में आदिवासी समुदाय के 48 घर हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि 5-6 घर इस हादसे की जद में आने से बच गए. अबतक पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. मलबे में दबे 100 से ज्यादा लोगों में 75 को रेस्क्यू कर लिया गया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंच रहे हैं. घटनास्थल के पास कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. रायगड एसपी रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं. दो अन्य टीमें मौके पर भेजी गई है. स्थानीय लोग और एनजीओ भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. गुरुवार को मौसम विभाग ने रायगड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

 

 

Read more भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ने भीड़ को रौंदा, 9 की दर्दनाक मौत…

 

 

रायगड में दो नदियां उफान पर, चार का बढ़ रहा जलस्तर

Khalapur Landslideपिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है. कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. रायगड की 6 में दो बड़ी नदियां सावित्री और पातालगनागा उफान पर है. कुंडलिका और अम्बा नदियां भी अपने अलर्ट मार्क तक पहुंच गई हैं. इनके अलावा दो नदियां गढ़ी और उल्हास का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश के बाद बाढ़ के खतरे को देखते हुए यहां एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई थी. अब खालापुर में लैंडस्लाइड के बाद तीन अन्य टीमें यहां भेजी गई है.

Related Articles

Back to top button