SSC में इन पदों पर निकली भर्ती, तुरंत करें आवेदन…

SSC CPO Notification कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस के लिए सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) और केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा और नोटिफिकेशन जारी करेगा. एसएससी कैलेंडर के मुताबिक, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 जुलाई से शुरू होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 है.
SSC CPO Exam Date 2023
उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे वे 03 से 06 अक्टूबर 2023 तक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. परीक्षा का तरीका ऑनलाइन है.
SSC CPO Eligibility Criteria 2023
उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 20 साल से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
SSC CPO Exam Details 2023
परीक्षा का तरीका ऑनलाइन होगा और इसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे. यह सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी समझ जैसे क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान का आकलन करेंगे. टेस्ट पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें क्योंकि अधिसूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली पुलिस में एसआई पदों के लिए 35400-112400/- रुपये और सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) – (पुरुष/महिला) के लिए लेवल 6 में 35400-112400/- रुपये वेतन दिया जाएगा.
इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई को समाप्त करेगा. योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Read more 30 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल…
SSC CPO NotificationSSC MTS (टियर-I) कंप्यूटर-आधारित परीक्षा सितंबर में आयोजित होने वाली है. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल अस्थायी रूप से 3954 पदों को भरना है, जिनमें से एमटीएस के तहत वैकेंसी 2196 हैं जबकि सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए वैकेंसी 1758 हैं.