रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक गतिविधियों से जनसामान्य को जोड़ रही राजीव युवा मितान क्लब

Raigarh News

Raigarh News रायगढ़, 19 जुलाई 2023/ राज्य में विभिन्न प्रकार के रीति-रिवाज, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियां हैं। जो राज्य की विविधता को बढ़ाने के साथ उनकी खूबसूरती बयां करती हैं, लेकिन शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव से शहर ही नही ग्रामीण परिवेश पर भी उनका प्रभाव पड़ा, लिहाजा रीति/रिवाज, पारंपरिक, सांस्कृतिक गतिविधियां धीरे-धीरे दूर होने लगे और इसी को सहेजने का बीड़ा उठाया राज्य सरकार की राजीव युवा मितान क्लब योजना ने। आज जिले में लगभग 4500 राजीव मितान क्लब कार्य कर रहे हैं। जो वर्तमान में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का भी संचालन कर रहे है। जहां पारंपरिक खेलों में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से नवाचार के साथ युवाओं को सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहयोग के साथ सामाजिक कार्यों का सफल संचालन भी किया जा रहा है। आज युवा न केवल शिक्षा, बल्कि पारंपरिक खेलकूद, गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर संचालन कर लोगों में जागरूकता के साथ जन सामान्य को उन गतिविधियों में जोडऩे का भी कार्य किया है। इसी का परिणाम है आज जिले के प्रत्येक गांवों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के साथ शासन की योजना ग्रामीण स्तर के लोगों तक पहुंच रही है। इसका यह परिणाम हुआ कि राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को एक मंच मिल रहा हैं और युवाओं को बेहतर करने का भी मौका मिल रहा हैं।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में राजीव युवा मितान क्लब अंतर्गत लैलूंगा ब्लॉक में ग्रामीण क्षेत्र में 75 ग्राम पंचायत में 75 मितान क्लब गठित किये गए हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य प्रेरणादायक गतिविधियां संचालित कर रही हैं। जिसके तहत खेल कूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणजनों में राज्य के मूल खेल को जीवित किया जा रहा है। वहीं सामाजिक गतिविधियों में हैंडपम्प मरम्मत, वृक्षारोपण, आयुष्मान कार्ड में सहयोग, नशामुक्ति, स्कूल प्रवेश दिलाने में सहयोग, स्वच्छता गतिविधि सहित अन्य कार्यो में सहयोग किया जा रहा हैं। इसी प्रकार ग्रामीण पूजा, सांस्कृतिक गतिविधि में गणेश पूजन, सरस्वती पूजन व रथ यात्रा पर समय-समय पर क्लब द्वारा सहभागिता होती हैं। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य नदी, नाले के सफाई व शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोगी साबित हो रही हैं।

Read more: Raigarh News: एडिशनल एसपी रायगढ़ लिये डायल 112 कर्मचारियों की बैठक, कर्मचारियों को प्रत्येक घटना की सूचना को गंभीर मानकर तत्काल मौके पर पहुंचने के दिये निर्देश…

राजीव युवा मितान क्लब कटकलिया के अध्यक्ष श्री भरत सिंह बताते हैं कि राजीव युवा मितान क्लब से जुडऩे के बाद जनपद स्तर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाती हैं। जिसे वे अन्य लोगों को भी जानकारी देते हैं। जनपद सीईओ लैलूंगा श्री वीरेन्द्र राय का भी सहयोग महत्वपूर्ण हैं, जो समय-समय पर गतिविधियों से संबंधित मार्गदर्शन देते हैं। यही कारण है कि लोगों के बीच हमें बेहतर रिस्पॉन्स मिलता हैं। कोषाध्यक्ष श्री बेलार सिंह सिदार बताते हैं कि राजीव युवा मितान क्लब एक अच्छा प्लेटफार्म है युवाओं को संगठित करने का। आज लोगों को योजनाओं की जानकारी के साथ जनसामान्य को हम संगठित करने का भी कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक का भी आयोजन कर रहे हैं।
*क्लब के माध्यम से विविध गतिविधियों का हो रहा संचालन*
Raigarh News सीईओ जनपद लैलूंगा श्री वीरेन्द्र राय ने बताया कि विकासखण्ड में क्लब के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर विविध सामाजिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत गहनाझरिया के मोहल्ला सुकवांस में समस्त नागरिकों द्वारा भव्य इन्द्र पूजा एवं रथयात्रा के उपलक्ष्य में रथ नाचा प्रतियोगिता के साथ राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग एवं वृद्ध मतदाता सम्मान किया गया। इसी तरह ग्राम-भकुर्रा में ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग के साथ उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार राजीव युवा मितान कोडासिया द्वारा माध्यमिक शाला कोड़ासिया में पौध रोपण एवं ग्राम-तोलमा में नशा मुक्ति रैली, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तोलमा में आयुष्मान कार्ड में सहयोग किया गया। ग्राम पंचायत सिहारधार में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्लब के सदस्यों द्वारा हैण्डपंप मरम्मत में सहयोग प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button