महंगाई के बीच ऑटो वाले ने सामने रखा ऐसा स्कीम की सब है हैरान…फ्री में बांट रहा टमाटर

1 Kg Tamatar Free मोहाली: देश में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर हैं. ऐसा कोई शहर नहीं है जहां टमाटर 100 रुपये प्रति किलो से कम के दाम पर मिल रहा हो. हर सब्जी को बनाने में टमाटर की जरूरत तो पड़ती ही है. ऐसे में इसे लेकर राजनीति भी खूब हो रही है. इसी बीच चंडीगढ़ में एक ऑटो ड्राइवर ऐसा भी है जो लोगों को टमाटर फ्री में बांट रहा है. हालांकि फ्री में टमाटर देने के पीछे इस ऑटो चालक ने एक शर्त भी रखी है. बिजनेस स्ट्रेटजी के तहत यह चालक प्रति पांच ऑटो राइड लेने पर एक किलो टमाटर फ्री दे रहा है.
हम बात कर रहे है टमाटर के लिए सफर वाली स्कीम का। दरअसल टमाटर के लिए एक ऑटो वाले ने अनोखा स्कीम निकाला है। ऐसा स्कीम जो ऑटो वाले के लिए भी फायदेमंद है और सफर करने वालों के लिए भी।
Read more: सोने-चांदी में हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट…
पांच सफर पर फ्री टमाटर
दरअसल पंजाब राज्य के मोहाली में एक ऑटो चालक ने ऑफर दिया है कि अगर कोई सवारी उसके ऑटो पर कम से कम पांच बार सफर करता है तो वह इसके बदले अपने सवारी को एक किलो टमाटर मुफ्त में देगा ऑटो ड्राइवर अशोक कुमार के इस प्रोपोजल से लोग हैरान है। वे गुणा-भाग करने में जुटे है कि उन्हें सफर से फायदा है या फिर सफर के बाद मिलने वाले एक किलो टमाटर से? अशोक कुमार ने बाकायदा पोस्टर भी अपने ऑटो पर चस्पा किया है जो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नहीं मिल सकी है राहत
1 Kg Tamatar Free गौरतलब हैं कि माह भर बीत जाने के बाद भी टमाटर की कीमते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दूसरी तरफ केंद्र ने भी राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री की लेकिन अंदरूनी इलाको में सरकार की यह कवायद नाकाफी साबित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ के मंडियों में भी टमाटर की आवक नहीं हुई है लिहाजा दामों में तेजी अब भी बरकरार है। रायपुर में ही टमाटर के चिल्हर दाम अब भी 80 से 150 प्रति किग्रा के बीच हैं, जबकि थोक में 80 से 100 रूपये प्रति किलो।