रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: एडिशनल एसपी रायगढ़ लिये डायल 112 कर्मचारियों की बैठक, कर्मचारियों को प्रत्येक घटना की सूचना को गंभीर मानकर तत्काल मौके पर पहुंचने के दिये निर्देश…

Raigarh News
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संजय महादेवा द्वारा 18 और 19 जुलाई को पुलिस कंट्रोल रूम में डायल 112 कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उन्हें बेहतर कार्य के लिये प्रोत्साहित करते हुये ड्यूटी दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा किया गया । श्री संजय महादेवा द्वारा डॉयल 112 स्टाफ को रिस्पॉन्स टाइम कम करने तथा ईआरवी का दुरुपयोग नहीं करने निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि स्टाफ अपने स्टॉपेज प्वाइंट पर ही ड्यूटी तब्दील करें और प्रत्येक घटना के फोटो, वीडियो बनाकर एटीआर प्रोफार्मानुसार व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा करें । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी ईआरवी वायरलेस सेट को चालू रखने की हिदायत दिया गया है । श्री महादेवा द्वारा डायल 112 कर्मचारियों के अच्छे कार्यों की सराहना करते हैं भविष्य में भी इसी प्रकार की जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें कहा गया और प्रत्येक घटना के इंवेट को गंभीर मानकर रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पहुंचने और माननीय पहलुयों को ध्यान रखते हुए पीड़ित को सहायता प्रदान करने बताये । उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने और शिकायत प्राप्त होने पर कर्मचारियों को दंडित करना कहा गया । मीटिंग में डीपीसीआर/दूरसंचार प्रभारी उ.नि.(दू.स.) पुष्पेंद्र कुमार, टीपीएल समन्वयक दुर्गेश टंडन, एबीपी मैनेजर राजीव सिंह और सभी थानों के ईआरवी स्टाफ उपस्थित थे।

 

 

Read more। RGHNEWS पर सिर्फ ही एक क्लिक पर पढ़े सुबह की टॉप 10 खबरें…

 

Related Articles

Back to top button