Bawaal की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर के लुक ने ढाया कहर…

Janhvi Kapoor bold Dress मुंबई में वरुण धवन और जाह्ववी कपूर की फिल्म बवाल की स्क्रीनिंग में बॉलीवुज के कई सितारे पहुंचे, लेकिन सबकी नज़रें जलपरी बनकर उतरीं जाह्नवी कपूर पर जाकर अटक गईंसिल्वर शाइनी ड्रेस में जाह्नवी कपूर एकदम मरमेड लग रही थीं. बॉडी हगिंग ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया. जाह्नवी ने न्यूड मेकअप के साथ नो ज्वैलरी स्टाइल कैरी किया था.
जाह्ववी कपूर ने हुस्न का ऐसा जादू चलाया कि खुद वरुण धवन के लिए नज़रें हटा पाना मुश्किल हो रहा था. इवेंट में वरुण धवन की पत्नी नताशा भी पहुंची थीं, लेकिन सारी लाइमलाइट जाह्ववी कपूर ने बटोर लींहालांकि ब्लैक सूट में वरुण धवन भी हैंडसम लग रहे थे. जोनों की जोड़ी पर्दे पर बवाल मचाने के लिए तैयार है. जाह्ववी और वरुण फिल्म में पति-पत्नी का रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों की शानदार कैमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं
Janhvi Kapoor bold Dressबवाल के ट्रेलर को देखकर ये समझा जा सकता है कि ये पूरी फिल्म लव, ड्रामा और इमोशन से भरपूर होगी. फिल्म में वरुण धवन अज्जू भैया बने हैं जो एक हिस्ट्री टीजर होते हैं और जाह्ववी निशा का रोल प्ले कर रही हैं. दोनों की मुलाकात और फिर शादी की कहानी फिल्म में दिखाई जाएगीसिल्वर शाइनी ड्रेस में जाह्नवी कपूर एकदम मरमेड लग रही थीं. बॉडी हगिंग ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट किया. जाह्नवी ने न्यूड मेकअप के साथ नो ज्वैलरी स्टाइल कैरी किया था.
Read more सोने-चांदी में हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट…