रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: हिंदू एवं मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति की बैठक

Raig
Raigarh News

Raigarh News *रायगढ़* । आने वाले दिनों में मुस्लिम समुदाय के रोजा तकरीर (धार्मिक प्रवचन) एवं हिंदू समुदाय द्वारा सावन पर्व में अखंड ओम नमः शिवाय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी प्रशासन को प्राप्त हुई है । दोनों की कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो इसे सुनिश्चित करने आज पुलिस कंट्रोल रूम में दोनों की समुदायों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ प्रशासननिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक ली गई । बैठक में दोनों ही समुदाय के व्यक्तियों से कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर चर्चा किया गया । दोनों ही पक्षों ने अपने-अपने कार्यक्रमों में डीजे हाई साउंड में उपयोग नहीं करने का प्रस्ताव रखे और आपसी सहमति जताये । मुस्लिम समाज की ओर से बताया गया कि शहर के इंदिरा नगर, चांदनी चौक, चांदमारी, बीडपारा, मौदहापारा में प्रतिवर्ष रोजा तकरीर रात्रि 9:00 से 11:00 तक होता है । वहीं हिन्दु समाज प्रमुखों ने अखंड ओम नमः शिवाय कार्यक्रम की रूपरेखा बताकर प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग करना बताये । नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा मोहर्रम पर्व के ताजिया अखाड़े को लेकर जल्द ही एक और बैठक लेना बताया गया और प्रशासन व पुलिस की तैयारियों के संबंध में जानकारी दिया गया है ।

Read more: Raigarh News: बीजेपी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, मुख्य वक्ता के शामिल हुईं रायगढ़ सांसद गोमती साय

Raigarh News बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय, नायाब तहसीलदार प्रकाश पटेल, एसआई दीपिका निर्मलकर, एएसआई इगेश्वर यादव, दिलीप बेहरा तथा दोनों ही समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में मोहम्मद शेख सलीम नियारिया, पार्षद एवं पूर्व सभापति, शेख कलीमुल्लाह वारसी, शेख तजीम, वसीम खान, सानू साबरी, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद राज अमीन, मोहम्मद करीद, मोहम्मद वसीम, निसार अली, सुनील मनिहार,सैयद इत्तेयर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद रहमान, जावेद साबरी, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद ताज, मुबस्सिर हुसैन, मोहम्मद आवेश, अयूम अली, ओमकार तिवारी, खगेश देवांगन, अमन, सौरभ अग्रवाल, सी.बी. शर्मा उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button