कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर,टैक्सी सवार 6 की दर्दनाक मौत

Taxi-Container Accident महाराष्ट्र: ठाणे जिले के पडघा-खडावली चौराहे पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सामने से आ रही कंटेनर और एक टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read more: लॉन्च हुआ सहारा रिफंड पोर्टल, सहारा में फंसे 10 करोड़ लोगों का पैसा मिलेगा वापस…
हादसा सीसीटीवी में कैद
Taxi-Container Accident पुलिस ने बताया कि टैक्सी पढ़गा से खड़ावली रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी। इसी दौरान उल्टे साइट से आ रहे कंटेनर ने टैक्सी में जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी को करीब 100 मीटर तक ट्रक घसीटता हुआ चला गया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिन्मय शिंदे (15), रिया परदेशी, चैताली पिंपले (27), संतोष अनंत जाधव (50), वसंत धर्म जाधव (50) और प्रज्वल फिरके के रूप में की गई है।
#WATCH महाराष्ट्र: ठाणे के पडघा-खडावली चौराहे पर एक टैक्सी और कंटेनर ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई।
(CCTV वीडियो सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/4LX7ij4Y1q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023



