छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
CG News: नदी में नहाते वक्त एक ही परिवार के तीन बेटियों की डूबकर हुई मौत…

CG Arpa river कोनी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन किशोरियों की अरपा नदी में डूबने से मौत हो गई. नदी में नहाते वक्त हादसा हुआ है. बिलासपुर के सेंदरी इलाके में 3 बहन नदी में नहाने गई थीं.
CG Arpa river 3 बहनों का शव बाहर निकाल लिया गया है. तीन बहनो का नाम पूजा पटेल ,धनेश्वरी पटेल और रितु पटेल बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक रेत के अवैध उत्खनन के कारण मौत होना बताया जा रहा है. रेत के अवैध उत्खनन के कारण नदी में गड्ढा हो गया था. मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
Read more बदल गया HDFC-SBI-ICICI से जुड़ा यह महत्वपूर्ण नियम, 1 सितंबर से होगा लागू …



