एशियन गेम्स में टीम इंडिया को मिला नया कप्तान….!

Ruturaj Gaikwad : एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में हिस्सा लेने के लिए तैयार है. जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है और 5 खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस इवेंट के लिए टीम की कप्तानी ऐसे खिलाड़ी को सौंपी गई है जिसने अपने इंटरनेशनल करियर में केवल एक वनडे मैच खेला है. कप्तान बनने के बाद इस खिलाड़ी का पहला रिएक्शन सामने आया है.
कप्तान बनने के बाद दिया पहला रिएक्शन
ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई दिली ख्वाहिश
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘मैं इस अवसर के लिए बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट का आभारी हूं. भारत के लिए खेलना अपने आप में एक गर्व की बात है. इतने बड़े इवेंट में टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है. मैं गर्व महसूस कर रहा हूं और आगे बढ़ने की ओर ही सोच रहा हूं.’
गायकवाड़ ने आगे कहा, ‘मेरा सपना एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना है. पोडियम पर खड़े होना और देश के लिए राष्ट्रगान गाना की भावना से बड़ा क्या होगा. इस टीम के साथ मजा आएगा क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और साल भर से एक-दूसरे के साथ खेल रहे. आईपीएल के अलावा इंडिया-ए और सीनियर टीम के कई टूर पर साथ रहे हैं. देश के लिए एशियन गेम्स खेलेंगे ये बड़ी बात है. हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे. गोल्ड जीत कर लाना, पोडियम पर खड़ा होना और देश का राष्ट्रगान गाना एक सपने जैसा होगा.’