बिजनेस

SBI ग्राहकों को झटका; बैंक ने महंगा किया कर्ज, आज से चुकानी होगी ज्‍यादा EMI..

MCLR Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. बैंक कल से यानी 15 जुलाई से एक खास बदलाव करने जा रहा है, जिसका असर सीधे बैंक ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा. अगर आपने भी लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई (SBI EMI) बढ़ जाएगी. बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में इस बारे में जानकारी दी है.

 

0.05 फीसदी का होगा इजाफा

आपको बता दें बैंक ने एमसीएलआर की दरों में इजाफा कर दिया है. शुक्रवार को बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, MCLR (Marginal Cost Of Funds Based Lending Rate) की दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा हो गया है. बैंक के इस फैसले से लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा हो जाएगा.

15 जुलाई से होंगी लागू

बैंक ने बताया है कि नई दरें 15 जुलाई से लागू हो गई हैं. बैंक ने बताया है कि इस समय ओवरनाइट MCLR पर 8 फीसदी का रेट है. वहीं, एक महीने में इसका रेट 8.15 फीसदी है. इसके अलावा 3 महीने का रेट 8.15 फीसदी है

और 3 साल की कितनी है ब्याज दर

बैंक ने बताया है कि 6 महीने का रेट 8.45 फीसदी और एक साल का रेट 8.55 फीसदी है. वहीं, 2 साल का रेट 8.65 फीसदी और 3 साल के एमसीएल का रेट 8.75 फीसदी है.

 

 

Read more Rashifal 15 July: आज इन राशियों के लिए दिन होगा बेहद ही खास, पढ़ें अपना राशिफल…

 

 

 

क्या होता है MCLR?

MCLR Rateमार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Lending Rates) यानी MCLR एक मिनिमम ब्याज है, जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर करते हैं. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने MCLR को साल 2016 में पेश किया था. MCLR रेट बैंकों की ओर से निर्धारित किया जाता है. बैंकों के लिए हर महीने अपना ओवरनाइट, एक महीने, तीन महीने, छह महीने, एक साल और दो साल का एमसीएलआर घोषित करना अनिवार्य होता है.

 

बढ़ जाती हैं ब्याज की दरें

आपको बता दें जब भी कोई बैंक एमसीएलआर में इजाफा करता है तो उससे जुड़े हुए लोन जैसे- होम लोन, व्हीकल लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा हो जाता है.

Related Articles

Back to top button