देश

गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकम की 12 गाड़ियां…

Maharashtra news महाराष्ट्र से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां पुणे (Pune) के कोंढवा बुद्रुक और येवलेवाडी में एक गोदाम में भयंकर आग लग गई है। वहीं अग्निशमन दल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। वहीं आग बुझाने की तमाम कोशिशें जारी हैं। अब तक इस आग लगने की वजह साफ़ नहीं है। इस आग के चलते धुंए का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही आसमान में दिखाई दे रहा है। फिलहाल मामले पर विवरण आना शेष है।

Maharashtra newsगौरतलब है कि, बीते 18 जून को, महाराष्ट्र में पुणे जिले स्थित कोंढवा रोड इलाके में रविवार को भीषण आग लग गई थी। इससे लगभग 20 गोदाम जलकर खाक हो गए थे। वहीं आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 22 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। यहां कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया था

 

Read more इस बैंक में 400 पद पर निकली है भर्ती, तुरंत करें आवेदन…

 

 

 

Related Articles

Back to top button