Raigarh News: ग्राम नवागढ़ में घरघोड़ा पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही, ताश पत्ती से जुआ खेलते 06 जुआरी पकड़ाये


Raigarh News *रायगढ* । जुआ/सट्टा पर प्रतिबंधक लगाने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर घरघोड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा कार्यवाही के लिए क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया है । आज दिनांक 12.07.2023 को लगाये गये मुखबीरों से थाना प्रभारी घरघोड़ा को सूचना मिला कि ग्राम नवागढ़ हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान आम रोड किनारे कुछ जुआडी 52 पत्ती तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा अपनी टीम रवाना कर रेड कार्यवाही किये, रेड कार्यवाही दौरान जुआडी- श्याम दास, मानिक दास, डोलामणी गुप्ता, मनीदास, संतोष कुमार रात्रे, जलिंधर राठिया सभी निवासी नवागढ़ को जुआ खेलते पकडा गया तथा जुआडियों एवं उनके फड से कुल ₹3150 एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर थाना घरघोड़ा में जुआरियों पर छत्तीसगढ़ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
Read more: Raigarh News: 14 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से जिला ग्रंथालय में होगा कैरियर गाइडेंस सेशन
Raigarh News जुआ रेड कार्यवाही में निरीक्षक शरद चंद्रा के हमराह सहायक उपनिरीक्षक रामसंजीवन वर्मा, आरक्षक भानु प्रताप चंद्रा, प्रह्लाद भगत, सुमित उरांव और दीपक भगत शामिल थे ।



