देश
6 लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ लापता, बचाव अभियान शुरू…

Nepal Newsनेपाल के अधिकारियों ने कहा कि पांच विदेशी नागरिकों के साथ छह लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर मंगलवार सुबह लापता हो गया।
Nepal Newsसूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने फोन पर एएनआई को बताया, “हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल टॉवर से डिस्कनेक्ट हो गया।” कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से उतर गया। लापता हेलिकॉप्टर पर 5 विदेशी नागरिक सवार थे



