रायगढ़
RGHNEWS ब्रेकिंग :- रायगढ़ में नहीं थम रहा है कोरोना का कहार, आज शहर एवं जिले में मिले 143 मरीज
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़: रायगढ़ में अब नहीं थम रही है कोोरोना का कहर जैसे लग रहा है हर दिन एक नया जिले में कोरोना का कहर जारी है। रायगढ़ में आज अभी तक 143 कोविड़ पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं। जिसकी पुष्टि रायगढ़ CHMO ने कि है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मरीज सामने आए है। तो आज 101 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। वही राहत की खबर ये है कि आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों कि मृत्यु नहीं हुई है।