मनोरंजन

800 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके इस मशहूर एक्टर का निधन

Malayalam actor Poojapura Ravi passed away तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के वयोवृद्ध अभिनेता पूजापुरा रवि ने रविवार को इडुक्की जिले के मरयूर में आखिरी सांस ली। वे लम्बे वक़्त से बीमार चल रहे थे।उनका उपचार भी चल रहा था।

Read more: लीची जरूरत से ज्यादा खाने से सेहत को हो सकते है ये नुकसान..

Malayalam actor Poojapura Ravi passed away पूजापुरा रवि ने 800 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। उनकी आखिरी फिल्म गप्पी थी, जिसमें अखिल भारतीय अभिनेता टोविनो थॉमस नायक थे। उन्होंने अपने पेशेवर फ़िल्मी करियर की शुरूआत दिवंगत एन.के. आचार्य की नाटक मंडली कलानिलयम से की, जो मलयालम थिएटर के दिग्गजों में से एक थे। रवि उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में चले गए और कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था।

 

Related Articles

Back to top button