80 साल की होंगी एश्वर्या राय तो कुछ ऐसे होगा लुक,झुर्रियों के साथ देखे
80 साल की होंगी एश्वर्या राय तो कुछ ऐसे होगा लुक

80 साल की होंगी एश्वर्या राय तो कुछ ऐसे होगा लुक,झुर्रियों के साथ देखे क्या आपको पता है एश्वर्या राय बुढ़ापे कुछ ऐसे दिखेंगी जानने के लिए अंत तक बने रहे
80 साल की होंगी एश्वर्या राय तो कुछ ऐसे होगा लुक,झुर्रियों के साथ देखे
Also Read: नया अवतार लेकर जल्द मार्केट में नजर आएगी Rajdoot Bike देखे फीचर्स के साथ शानदार लुक
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक में ऐसी दिखती ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai looks like this from childhood to old age)
जब भी Aishwarya Rai Bachchan का जिक्र होता है तो खूबसूरती की एक जीती जागती तस्वीर आंखों के सामने घूमने लग जाती है. हो भी क्यों ना ऐश्वर्या राय हुस्न की वो मल्लिका हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने टैलेंट से बॉलीवुड में राज किया है. लेकिन खूबसूरती की इस मल्लिका के चेहरे पर अगर आपको झुरिया नजर आने लगें तो यकीनन झटका जरूर लगेगा. कल्पना कीजिए विश्व सुंदरी जब 80 साल की उम्र की होंगी तो वह कैसी दिखेंगी. अगर आप इस बात को इमैजिन नहीं कर पा रहे हैं तो AI के बनाया ये वीडियो देखिए. इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या राय की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो AI क्रिएटेड हैं और इसमें 80 साल की ऐश्वर्या से लेकर उनके बचपन तक का लुक दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ AI वीडियो(AI video went viral on social media)
इंस्टाग्राम पर active.suresh नाम से बने पेज पर विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का एक वीडियो शेयर किया हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है कि ऐश्वर्या राय बुढ़ापे से लेकर जवानी और बचपन में किस तरह की नजर आ सकती हैं. 80 साल की ऐश्वर्या राय के चेहरे पर झुर्रियां नजर आ रही हैं और उन्होंने जोधा अकबर का लुक अपनाया हुआ हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की एज को बैकवर्ड दिखाया जा रहा है. 80 से पहले 60 साल में वो कैसी लगतीं, 50 में कैसी दिखतीं, 30 में कैसी नजर आतीं, 20 में कैसी लगतीं और अगर एकदम छोटी बच्ची होतीं तो ऐश्वर्या कैसी दिखतीं.



