बिजनेस

7th pay commission news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने भत्ते में बढ़ोतरी का किया ऐलान…..

7th pay commission news लंबे समय से भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल मोदी सरकार ने कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। सबसे अहम बात ये है कि कर्मचारियों के भत्ते को सीधे डबल कर दिया है। इस संबंध वित्त मंत्रालय ने निर्देश भी जारी कर दिया है। बता दें कि सरकार ने ये फैसला सिर्फ दिव्यांग कर्मचारियों के लिए लिया है।

 

Read More: eSIM Fraud: ATM ब्लॉक, UPI बंद, फिर भी अकाउंट से निकले लाखों रुपये… जानें eSIM नाम पर ठगी से कैसे बचे…

 

दोगुना हुआ भत्ता

7th pay commission news: वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि 15 सितंबर 2022 को जारी पूर्व निर्देशों में संशोधन करते हुए दिव्यांगता की श्रेणियों की एक नई सूची जारी की गई है जिसके तहत कर्मचारियों को दोगुना परिवहन भत्ता दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के अंतर्गत यह ऐलान किया है।

दिव्यांगों को मिलेगा फायदा

इस भत्ते का फायदा कई कैटेगरी के पीड़ित दिव्यांगों को मिलेगा। उदाहरण के लिए ठीक हो चुके कुष्ठ रोग, मस्तिष्क पक्षाघात, बौनापन, एसिड अटैक के शिकार और रीढ़ की हड्डी की विकृतियां या चोट से विकलांगता शामिल है। अंधापन, बहरापन और मानसिक रोग जैसी दिक्कतें भी शामिल हैं।

 

7th pay commission news दें कि सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं। उदाहरण के लिए महंगाई भत्ता (डीए) है, जो मुद्रास्फीति को देखते हुए हर छह महीने में संशोधित किया जाता है। एचआरए (हाउस रेंट अलाउंस) – शहर की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग दरों पर उपलब्ध है। यात्रा भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, छात्रावास सब्सिडी, आदि भी मिलता है। इसके अलावा दिव्यांग कर्मचारियों के लिए पहले से ही कुछ अतिरिक्त भत्ते थे लेकिन अब दोगुने परिवहन भत्ते का अपडेटेड निर्देश आया है

 

Related Articles

Back to top button