Finance news

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, प्रोविडेंट फंड को लेकर जारी हुआ नया अपडेट, नियम बदला

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आई है. उनके रिटायरमेंट फंड से जुड़े एक नियम में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. DoPPW के ऑफिस मेमोरेडम के मुताबिक, सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (General Provident Fund) के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अगर आप या आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी हैं तो ये बदलाव आपको जरूर जानना चाहिए. नए नियमों के तहत अब GPF में निवेश की सीमा तय कर दी गई है.

5 लाख रुपए तय की गई सीलिंग
केंद्र सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) के निवेश पर सीलिंग लगाई है. नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी सरकारी कर्मचारी GPF में सिर्फ 5 लाख रुपए तक जमा कर सकेगा. ये लिमिट एक वित्त वर्ष के लिए होगी. बता दें, जीपीएफ में सरकारी क्षेत्र के कर्मचारी निवेश करते हैं. ये एक तरह की वॉलेंटरी स्कीम है, जो PPF की तरह काम करती है. इसमें निवेश पर 7.1 फीसदी का ब्याज (GPF Interest rate) मिलता है.

Also read कश्मीरी मेहमान को मिला मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ

अब तक नहीं थी कोई सीलिंग

डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर (DoPPW) ने ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, GPF (सेंट्रल सर्विस) नियम 1960 के तहत अकाउंटहोल्डर का जीपीएफ योगदान कुल वेतन का 6 फीसदी से कम नहीं होना चाहिए. अब तक GPF में पैसा डालने के लिए कोई लिमिट नहीं थी. कर्मचारी अपनी सैलरी का एक फीसदी अमाउंट इसमें जमा कर सकते थे. लेकिन सरकार ने अब एक वित्त वर्ष में 5 लाख रुपए की अधिकतम सीमा लगा दी है.

Also read राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में आए विदेशी मेहमानों का लौटना शुरू

PPF की तरह सरकारी कर्मचारियों के लिए GPF
बता दें कि पीपीएफ की तरह सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का एक तय हिस्सा जनरल प्रोविडेंट फंड में जमा कर सकते हैं. यह पैसा रिटायरमेंट के समय खाताधारक को लौटाया जाता है. GPF में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है. इसे पेंशनभोगी कल्याण विभाग, कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन के अंतर्गत मैनेज किया जाता है.

क्या होता है GPF?
7th Pay Commissionजनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) अकाउंट सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए है. यह एक तरह की रिटायरमेंट फंड स्कीम है. सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का 15 फीसदी तक GPF खाते में योगदान कर सकते हैं. इस खाते का ‘एडवांस’ फीचर सबसे खास है. इसमें कर्मचारी जरूरत पड़ने पर GPF खाते से तय रकम निकाल सकता है और बाद में उसे जमा कर सकता है. इस पर कोई टैक्स नहीं लगता. सरकार ने GPF की ब्‍याज दर 7.1 फीसदी तय की है. ब्याज का कैलकुलेशन तिमाही आधार पर किया जाता है. सरकार GPF में अपनी तरफ से कोई योगदान नहीं करती, इसमें सिर्फ कर्मचारी का योगदान होता है.

Related Articles

Back to top button