"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 5th-8th Board Exam Schedule: बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, इस दिन होगा शुरू..
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

5th-8th Board Exam Schedule: बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षा, इस दिन होगा शुरू..

5th-8th Board Exam Scheduleछत्तीसगढ़ में इस साल 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड के पैटर्न के अनुसार आयोजित की जाएगी। इसे लेकर अब तैयारियां भी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 17 मार्च से 5वीं, 18 मार्च से 8वीं की परीक्षा शुरू होगी। दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र तीन अलग-अलग सेटों में जारी होंगे।

5th-8th Board Exam Schedule लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीयकृत परीक्षा कराने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। अगर तारीखों की बात करें तो 5 वीं कक्षा की पहली परीक्षा 17 मार्च सोमवार को गणित की होगी। वहीं दूसरी परीक्षा अंग्रेजी की 21 मार्च शुक्रवार होगी। इसके अलावा 24 मार्च सोमवार को हिंदी और 27 मार्च गुरुवार को पर्यावरण की होगी

5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा कब से शुरू होगी?

5वीं की परीक्षा 17 मार्च 2025 से और 8वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 से शुरू होगी।

5वीं कक्षा की पहली परीक्षा किस विषय की होगी?

5वीं कक्षा की पहली परीक्षा गणित की होगी, जो 17 मार्च को आयोजित होगी।

5th-8th Board Exam Schedule8वीं कक्षा की परीक्षा का शेड्यूल क्या है?

8वीं कक्षा की परीक्षा 18 मार्च से गणित से शुरू होगी, इसके बाद अन्य

Related Articles

Back to top button