रायगढ़। (RGH NEWS ) घरघोड़ा तहसील के ग्राम-बरौद के समीपस्थ कुरकुट नदी से लगभग 50.00 मै.टन लावारिस जप्त खनिज कोयला की नीलामी 5 अगस्त 2019 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय घरघोड़ा में किया जाएगा। उक्त नीलामी में जो भी इच्छुक व्यक्ति सम्मिलित होना चाहते है, वे खनिज रेत को उपरोक्त स्थान में अवलोकन कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उप संचालक खनिज शाखा रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।