ऑटोमोबाइल

5 सीटर Nissan Magnite कार शानदार लुक के साथ ले आये घर, सेफ्टी के मामले में है धांसू , कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

5 सीटर Nissan Magnite कार शानदार लुक के साथ ले आये घर, सेफ्टी के मामले में है धांसू , कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

5 सीटर Nissan Magnite कार शानदार लुक के साथ ले आये घर, सेफ्टी के मामले में है धांसू , कीमत 6 लाख रुपये से शुरू :  कार को लेकर हर किसी व्यक्ति की अलग अलग पसंद रहती है , कंपनियां भी ग्राहकों की इस डिमांड को समझते हुए नए-नए मॉडल्स और वेरिएंट्स पेश करती रहती हैं. हालांकि, फुल साइज SUVs थोड़ी महंगी आती है और इन्हें खरीदना सबके बजट में नहीं होता है. ऐसे में बजट से टाइट ग्राहक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं।

5 सीटर Nissan Magnite कार शानदार लुक के साथ ले आये घर, सेफ्टी के मामले में है धांसू , कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

Nissan Magnite कार प्राइस :

Nissan Magnite  एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें सवारी कर आपको एसयूवी का ही मजा मिलेगा। इंडिया में निसान कारों की प्राइस ₹ 6 लाख से शुरू होती जो कि मैग्नाइट प्राइस है। इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं। वहीं भारत में निसान की सबसे महंगी कार मैग्नाइट है जो ₹ 11.27 लाख रुपये में उपलब्ध है। निसान के लाइनअप में सबसे लेटेस्ट मॉडल मैग्नाइट है जिसकी कीमत ₹ 6 – 11.27 लाख रुपये है।

Nissan Magnite कार इंजन:

निसान मैग्नाइट में 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है, जिसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन को शामिल किया गया है।

Nissan Magnite कार फीचर्स :

इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, एक 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर वेंट्स के साथ AC जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, XV और XV प्रीमियम ट्रिम्स में वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, JBL स्पीकर्स, एंबिएंट लाइटिंग और पैडल लैम्प्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए डुअल-फ्रंट एयरबैग्स, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Nissan Magnite कार माइलेज :

निसान मैग्नाइट mileage का एआरएआई द्वारा दावा किया गया 17.4 से 19.7 किमी प्रति लीटर है।

 

Related Articles

Back to top button