5, 10 रुपए जैसे छोटे नोटों पर बड़ी खबर…..

Reserve Bank of India : देश में छोटे नोटों की दिक्कत दूर करने के लिए आरबीआई एक खास कदम उठाने जा रहा है. क्योंकि कई बार खुल्ले यानी चेंज को लेकर परेशान हो जाते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि लोगों को छोटे नोट नहीं मिलते हैं. और एटीएम से भी लोगों को छोटे नोट बहुत कम मिल रहे हैं. जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. छोटे नोट न मिलने की वजह से कई शिकायतें भारतीय रिजर्व बैंक तक पहुंची है. इसके बाद आरबीआई एटीएम में छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एटीएम में 100 और 200 के नोटों की संख्या बढ़ाने के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर सकता है. 5, 10, 50 रुपए जैसे छोटे नोटों की समस्या पर भी RBI कुछ काम करने जा रहा है. इसके साथ ही आरबीआई यूपीआई आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है. यूपी आधारित एटीएम से लोग छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. जिससे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
Also Read छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, हादशे में 15 से ज्यादा लोग हुए घायल…
Reserve Bank of India बता दें कि बाजार और आम लोगों के बीच छोटे नोटों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है. जब आम जनता बाजार में खुले पैसे कराने जाते हैं तो उनको बाजार में भी छोटे नोट नहीं मिलते हैं. जिससे लोगों को खुले पैसों के लिए इधर-उदर घूमने के कारण काफी परेशान होना पड़ता है.



