*✍️44 मजदूरों का दल आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ रायगढ़ पहुंचा, सूचना मिलते ही युवराज तिवारी ने तत्काल पहुंचा✍️*

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़। कोविड-19 कोरोना वायरस जब से देश में पैर पसारा है, तब से मजदूरों की हालत बद-से-बदतर हो गई है मजदूर इतने मजबूर हो गए हैं कि,आंध्रप्रदेश से झारखंड के लिए पैदल ही निकल पड़े, 500 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर कुछ जगहों पर इन्हें ट्रक में बैठकर कई गुना पैसे देकर रायगढ़ पहुंचे हैं,जिन्हें क्षेत्र के थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने नहाने, खाने पीने, और दवाई की व्यवस्था करा कर बस से भेजने की तैयारी कर रखी है। यहां तक कि कुछ मजदूरों के पैर में छाले और सूजन आने से इन्हें इलाज भी करवाया गया है। रेलवे प्रशासन ट्रैन भी चलवा रही है ,इसके बावजूद मजदूर मजबूर होकर पैदल चलना ही मुनासिब समझा ।
सुबह लगभग 7 बजे कोतरा रोड थाना प्रभारी को फोन से सूचना मिलती है कि 44 मजदूरों का दल आंध्र प्रदेश से झारखंड जाने के लिए निकला है तभी थाना प्रभारी ने इन्हें कुछ समाजसेवी की मदद से खाने पीने और दवाई की व्यवस्था करा कर इन्हें झारखंड भेजने की तैयारी कर रही है, वहीं जिला प्रशासन के आला अधिकारी अब तक इन्हें किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है। वही मजदूरों का कहना था कि हमने आंध्र प्रदेश की सरकार और झारखंड की सरकार को कई बार ऐप के माध्यम से और लिखित में आवेदन दिया मगर दोनों ही प्रदेश से किसी प्रकार का सहयोग हमें नहीं मिला।