41 साल की उम्र में भी इस हसीना की अदाएं हैं लाजवाब ,बोल्ड लुक्स में जाह्नवी-अनन्या को भी देती है मात


shama sikander bold photo:शमा सिकंदर लेटेस्ट फोटोज में किसी हॉलीवुड की हीरोइन की तरह दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने बड़े कोट के साथ बूट्स और हाथों में लेदर ग्लव्स पहने हैं. एक्ट्रेस ने अपना सिजलिंग स्टाइल पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप कैरी किया है.
शमा सिकंदर की लेटेस्ट फोटोज में उनके बिखरे बालों ने फैंस के दिलों पर छुरियां चलाई हैं. शमा सिकंदर की नशीली आंखें देख नेटीजन्स उनमें डूबे जा रहे हैं. एक्ट्रेस फोटो में जिस तरह से एक टांग उठाकर पोज दे रही हैं, वो तो फैंस के लिए सोने पर सुहागा है.
Read more:महिलाओं के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, जारी की नई गाइडलाइन

शमा सिकंदर 41 की उम्र में भी बेबाकी से अपना बोल्ड हुस्न सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. शमा सिकंदर कभी बिकिनी तो कभी टाइट ड्रेस में कातिलाना अदाएं दिखाती हैं.
शमा सिकंदर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को सबसे पहले पॉपुलैरिटी सोनी टीवी के सीरियल ‘ये मेरी लाइफ’ से मिली थी. इसके बाद शमा सिकंदर को पॉपुलर शो ‘बालवीर’ में ‘भयकंर’ परी का किरदार निभाते देखा गया था.

shama sikander bold photo:शमा सिकंदर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. नेटीजन्स शमा की लेटेस्ट फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही कारण है जब भी शमा नई फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाती है.



