40kmpl माइलेज और जोरदार इंजन परफोरमेंस से मचाएगी बवाल Maruti Swift की स्मार्टी लुक वाली धांसू कार
40kmpl माइलेज और जोरदार इंजन परफोरमेंस से मचाएगी बवाल Maruti Swift की स्मार्टी लुक वाली धांसू कार
40kmpl माइलेज और जोरदार इंजन परफोरमेंस से मचाएगी बवाल Maruti Swift की स्मार्टी लुक वाली धांसू कार भारतीय मार्केट आज के टाइम में ये कारे बड़े ही तेजी से बढ़ती हुई नजर आ ही है। अब नई जनरेशन वाली Maruti Suzuki Swift जापान और कुछ यूरोपीय देशों में बिक्री के लिए आ चुकी है। नई Swift में आपको न सिर्फ आकर्षक लुक, बल्कि शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। साथ ही नई Swift में नया 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल engine दिया जायेगा।
New Rajdoot बाइक जो करेगी ROYAL ENFIELD का घमंड चूर चूर देखे लेटेस्ट अपडेट
40kmpl माइलेज और जोरदार इंजन परफोरमेंस से मचाएगी बवाल Maruti Swift की स्मार्टी लुक वाली धांसू कार
खास बाते क्या है इस कार में
किसी भी गाड़ी में चाहे वो दोपहिया हो या चारपहिया कुछ खास फीचर्स अवश्य होते है। बता दें कि नई Swift में 12-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम स्टैंडर्ड दिया भी जायेगा। अब ये एक कॉम्पैक्ट और हल्की यूनिट जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) शामिल किया जायेगा। अब ये कार के फीचर ग्राहकों को अधिक पसंद आ रहे है। 40kmpl माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल Maruti Swift की मॉडर्न लुक वाली धांसू कार।
सिर्फ 7,499 रूपए में गरीब फैमिली के लोगो के लिए फिट आएगा ये Realme C53 का ये धाकड़ 5g phone
Maruti Swift का जोरदार engine
Maruti Swift जब भी कोई व्यक्ति अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए नई कार लेता है तब उसे सबसे पहले engine के बारे में जानकारी लेता है।बता दें कि नई Swift में मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन वाला नया 3-सिलेंडर वाला पेट्रोल engine भी दिया जायेगा। ये कार के engine पहले से बेहतर टॉर्क, फ्यूल एफिशिएंसी और कम CO2 उत्सर्जन देता है। जिसकी अधिकतम पावर 82bhp ये 4,500rpm पर 112Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। अब ये कंपनी का दावा है कि ये कार मैन्युअल मोड में 12.5 सेकंड में और CVT मोड में 11.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पर पकड़ी जाएगी।
Import export का बिजनेस बनाएगा आपको लखपति , जाने सम्पूर्ण जानकारी
40kmpl माइलेज और जोरदार इंजन परफोरमेंस से मचाएगी बवाल Maruti Swift की स्मार्टी लुक वाली धांसू कार
Maruti Swift बढ़िया माइलेज
नई Maruti Swift में दिया गया 12-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम एक कॉम्पैक्ट और हल्की यूनिट वाला बताया जायेगा। ISG यूनिट 2.3kW की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। अब ये पूरा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कार के कुल वजन को सिर्फ 7 किलो बढ़ाता भी है। अब ये नई Swift में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जायेगा। जो कि 10Ah क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस भी लेगा। अब ये बैटरी पावर रिकवरी की क्षमता को बेहतर बनाती है। 40kmpl माइलेज के साथ मार्केट में मचाएगी बवाल Maruti Swift की मॉडर्न लुक वाली धांसू कार।