"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 4 soldiers martyred: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 4 जवान शहीद
देश

4 soldiers martyred: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, 4 जवान शहीद

4 soldiers martyred श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों मे सेना के एक अधिकारी भी शामिल है। सोमवार को सर्चिंग के दौरान आतंकियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस दौरान भारतीय सेना के 4 घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग के डोडा जिले के धारी घोट उरारबागी इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने में एक संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित 4 जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सभी को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चारों ने अंतिम सांस ली।

Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

8 जुलाई को कठुआ में 5 जवान शहीद हुए
4 soldiers martyred जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 जुलाई को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। सुरक्षाबल दो ट्रकों में कठुआ से करीब 123 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बडनोटा में दोपहर 3.30 बजे पहाड़ी इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे। रास्ता कच्चा था, गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी। एक तरफ ऊंची पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई थी। आतंकियों ने पहाड़ी से घात लगाकर सेना के ट्रक पर पहले ग्रेनेड फेंका, फिर स्नाइपर गन से फायरिंग की थी।

Related Articles

Back to top button