4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए क्या है इतिहास
4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए क्या है इतिहास
![4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए क्या है इतिहास](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/02/maxresdefault-96-780x470.jpg)
4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए क्या है इतिहास :साल 4 फरवरी को कैंसर डे मनाया जाता है. यह दिन आम लोगों के बीच कैंसर के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसके लक्षण और बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर साल 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था।
4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है जानिए क्या है इतिहास
विश्व कैंसर दिवस :
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ये समझते हैं कि ये बीमारी छूने से फैलती है जिसके चलते लोग कैंसर के मरीजों से अच्छा व्यवहार नहीं करते। कैंसर के संबंध में फैली गलत धारणाओं को कम करने और कैंसर मरीजों को मोटीवेट करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है। इसके लिए सरकारी और गैर-सरकारी संघठन विश्व भर में कैंप, लेक्चर और सेमीनार का आयोजन करते हैं। विश्व कैंसर दिवस की स्थापना यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल के द्वारा वर्ष 1993 में की गई थी यानी सबसे पहले विश्व कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में UICC के द्वारा मनाया गया था। अन्य प्रमुख कैंसर सोसाइटी, ट्रीटमेंट सेंटर, पेशेंट ग्रुप और रिसर्च इंस्टिट्यूट ने भी इसको आयोजित करने में मदद की थी। उस समय लगभग 12.7 मिलियन लोग कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और हर साल तकरीबन 7 मिलियन लोगों की जान कैंसर की वजह से जा रही थी। लम्बे समय तक तंबाकू या गुटखे का सेवन करना, सिगरेट पीना, शराब पीना, लंबे समय तक रेडिएशन के संपर्क में रहना, आनुवंशिक दोष होना, शारीरिक निष्क्रियता, खराब पोषण एवं कभी-कभी मोटापा भी कैंसर होने की वजह बन सकता है। कैंसर कई तरह के होते हैं, पर जो केस सबसे ज्यादा सामने आते हैं।
यह भी पढ़े :150 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स के साथ जल्द शुरू होगी बुकिंग
कैंसर के लक्षण :
- कोई भी गाँठ जो तेजी से बड़ी हो रही है वह कैंसर हो सकता है , उसे हमे डॉक्टरी सलाह से निदान करना पड़ता है।कोई भी जखम भर नहीं रहे है उसमे कैंसर होने की संभावना होती है। इस डॉक्टरी जांच और सलाह लेना बहुत जरुरी है।
- किसी व्यक्ति हो मेहेनोसे खासी आह रही हो , और उसमे खून आ रहा हो तो , इसके साथ ही साथ अगर व्यक्ति का वजन।
- घटता जा रहा है और आवाज में बदलाव है तोह शायद से उस व्यक्ति हो फेफड़ो की कैंसर होनेके लक्षण है।
- अगर किसी को पेट में गड़बड़ यनेके excessive loose motions या constipation और जुलाब में खून जा रहा है तोह यह भी एक लक्षण है।
- अगर किसी को पेट में बोहोत ज्यादा दर्द हो रहा है, उसके साथ jaundice हो गया है और वजन भी कम हो रहा है तो यह भी एक लक्षण है।
यह भी पढ़े :घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक