छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
4 आरक्षक निलंबित किए गए, एसपी को मिली थी काम में लापरवाही बरतने की शिकायत …

CG News महासमुंद। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने काम में लापरवाही बरतने और संदिग्ध आचरण के कारण 4 आरक्षकों को निलंबित कर दिया है. बसना थाना में पदस्थ आरक्षक दिलीप टण्डन, उत्तरा सांते, यशवंत ध्रुव और सांकरा थाना में पदस्थ आरक्षक रमाकांत साहू पर कार्रवाई की गई है.
Also Read इस प्लेयर के हरकत पर नाराज हुए सुनील गावस्कर, क्लास लगाते हुए कहा कि….
CG News शराब तस्करों पर कार्रवाई – बता दें कि पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब, मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर अभियान चला कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।



