एबी डिविलियर्स को नहीं भूल पा रही RCB

आईपीएल (IPL) 2022 की तैयारी जोरों से चल रही है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन का इंतजार कर रही हैं. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भूल नहीं पा रही है. एबी डिविलियर्स ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया है. डिविलियर्स का यह फैसला उनके फैंस के साथ ही क्रिकट प्रेमियों को भी दंग कर दिया है. क्योंकि एबी डिविलियर्स ने जिस लय में आईपीएल 2021 में बल्लेबाजी की थी. उसको देखकर यही लग रहा था कि डिविलियर्स अभी आईपीएल खेलेंगे. लेकिन उन्होंने अचानक संन्यास का एलान कर दिया.
आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से आज बोल्ड मोमेंट 2021 को ट्वीट किया है. आरसीबी ने ट्वीट किया है कि #Throwback to @ABdeVilliers17 की प्रतिभा जहां उन्होंने आरसीबी को बल्ले से यादगार जीत दिलाई और अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 3️ महत्वपूर्ण कैच लपके.
आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने इस मुकाबले में 42 गेदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. डिविलियर्स के इसी पारी की बदौलत आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स को मात देने में सफल हुई थी. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने तीन शानदार कैच भी लपका था.
https://twitter.com/RCBTweets/status/1473163823305609225?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1473163823305609225%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-19818939731571098024.ampproject.net%2F2111242025001%2Fframe.html


