रायगढ़
35 वां चक्रधर समारोह , कलाकार चयन समिति की बैठक 29 जुलाई को
रायगढ़। (RGH NEWS ) 35 वां चक्रधर समारोह का आयोजन 2 से 11 सितम्बर 2019 तक नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन (ऑडिटोरियम)रायगढ़ में राज्य शासन, जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से की जाएगी। समारोह में कलाकारों को शामिल किए जाने हेतु कलेक्टर श्री यशंवत कुमार की अध्यक्षता में 29 जुलाई को शाम 4 बजे कलाकार चयन समिति की बैठक आहूत की गई है।