"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – 34 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद
देश

34 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्म, 2 आतंकी ढेर, 5 जवान शहीद

Rajouri Encounter: राजौरी। जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी इलाके के बाजीमाल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां दो आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

Read more: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने फिर कई ट्रेनों को किया रद्द

Rajouri Encounter वहीं इस ऑपरेशन में पांच जवान शहीद हुए। सुरक्षाकर्मियों ने राजौरी जिले के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा में जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इस ऑपरेशन में कुल पांच सुरक्षाकर्मी वीरगति को प्राप्त हुए और दो घायल हुए हैं।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button