3 मंजिला इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दबे, इलाके में मचा हड़कंप…

Building collapsed in Satna: सतना। सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बिहारी चौक में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन मंजिला इमारत धराशाही हो गई, जिस वक्त बिल्डिंग गिरी आधा दर्जन मजदूर बिल्डिंग में ही थे। मुख्य बाजार स्थित इस बिल्डिंग के गिरने की खबर आग की तरफ फैली और हड़कंप मच गया। ऑफर तफरी के बीच पुलिस प्रशासन एनडीआरफ और नगर निगम की अलग-अलग टीम तत्काल मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले बिल्डिंग में दबे हुए लोगों की पुष्टि की गई।
3 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोग बिल्डिंग में उस वक्त मौजूद थे जब यह हादसा हुआ। चार लोग हादसे के बाद सुरक्षित निकल आए। लेकिन दो लोग 20 फीट ऊंचे कंक्रीट के मलवे के नीचे दबे थे। जेसीबी मशीन के माध्यम से पहले मालवा हटाया गया। फिर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। तकरीबन 3 घंटे यह रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस पूरे घटनाक्रम की अच्छी बात यह रही कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाद में मालवे में दो दबे हुए लोगों को भी सुरक्षित निकाला गया।
read more: खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत
Building collapsed in Satna: हालांकि दोनों को चोटें आई हैं लेकिन किसी प्रकार की जनहानि इस घटना में नहीं हुई। आपको बता दें कि इमारत पुरानी थी और काफी जर्जर हालत में थी। लिहाजा बिल्डिंग मालिक द्वारा इसमें मरम्मत का काम चलाया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।